Hot!

11 बजे 'मन की बात' करेंगे PM मोदी, नोटबंदी पर कर सकते हैं चर्चा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम का ये 26वां प्रसारण होगा.
पीएम मोदी रेडियो पर हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. मन की बात कार्यक्रम के इस संस्करण में पीएम मोदी नोटबंदी पर जनता से अपने विचार साझा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से नोटबंदी पर सुझाव भी मांगे थे.
इससे पहले 31 अक्टूबर को मन की बात में पीएम मोदी ने सरहद पर तैनात सेना के जवानों की सराहना की थी.
NEWS ON AJ TAK

यूथ को लुभाने के लिए पीएम मोदी करेंगे 'युवाओं के मन की बात'





हर महीने के आखिरी रविवार को 'मन की बात' करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 'युवाओं के मन की बात' शुरू करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार, पीएम उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों से इसकी शुरुआत कर सकते हैं.




'युवाओं के मन की बात' वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी. इसमें युवाओं से जुड़े मसलों पर बातचीत होगी, जिसमें रोजगार भी होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक 25 बार 'मन की बात' कार्यक्रम से देश को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी रेडियो पर हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.




0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें